81000 के नीचे सेंसेक्स, ताश के पत्तों की तरह बिखर गए ये 10 शेयर

07 Oct 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) ने सोमवार को ऐसी चाल दिखाई कि निवेशक भी हैरान रह गए.

सुबह-सुबह शेयर मार्केट जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ, तो वहीं दोपहर 1 बजे के करीब  अचानक ये क्रैश (Stock Market Crash) हो गया.

खबर लिखे जाने तक दोपहर 1.30 बजे पर BSE Sensex 941 अंक टूटकर 80,747.75 के लेवल पर आ गया.

तो वहीं निफ्टी भी 300 अंक से ज्यादा की गिरावट लेते हुए 24,694 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया.

शेयर मार्केट में अचानक आई इस गिरावट के चलते 10 कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह क्रैश हो गए, इनमें Adani Port से लेकर Paytm तक शामिल हैं.

Adani Port का शेयर 4.18% तक टूटकर1354 रुपये पर आ गया, तो NTPC का शेयर 4.22% की गिरावट लेकर 412 रुपये तक टूट गया.  

Axis Bank के शेयर में भी बड़ी गिरावट आई और ये 3.29 फीसदी फिसलकर 1138 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

रेलवे की कंपनी RVNL का शेयर 7.57% टूटकर 455.75 रुपये पर आ गया, इसके अलावा SJVN Share 6% से ज्यादा फिसलकर 118 रुपये पर पहुंचा.

ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी Paytm Share 7.28% गिरकर 644.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.  

SAIL के शेयर में 5.50% की गिरावट आई, तो LIC Housing 5% फिसला, इसके अलावा PGEL 10.10% फीसदी टूटा.

टॉप-10 गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में IIFL Securities Share 10%, तो वहीं DVL में 8.45% की गिरावट आई.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.