शेयर बाजार में ऐसा मचा कोहराम... झटके में 10 लाख करोड़ साफ, अब क्या?

20 Dec 2024

By Business Team

शेयर बाजार में पूरे सप्‍ताह तबाही का मंजर जारी रहा. आज भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. 

Sensex करीब 1200 अंक टूटकर 78041 पर क्‍लोज हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,587 पर क्‍लोज हुआ.

बीएसई टॉप 30 शेयरों में से JSW Steel और नेस्‍ले को छोड़कर बाकी सभी 28 शेयर लाल निशान पर क्‍लोज हुए. सबसे ज्‍यादा गिरावट टेक महिंद्रा के शेयरों में 3.97 फीसदी की हुई.

सबसे ज्‍यादा गिरावट टेक महिंद्रा के शेयरों में 3.97 फीसदी की हुई. इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और SBI के शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट आई. 

सीमेंस के शेयर आज 10 फीसदी गिरकर 6869 रुपये पर बंद हुए. जबकि टोरेंट पावर के शेयर 9.36 प्रतिशत गिर गए. 

आज इतनी बड़ी गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन की भी वैल्‍यू घट गई. कल इस वैल्‍यूवेशन में करीब 4 लाख करोड़ की कमी आई थी. 

वहीं शुक्रवार को बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 449 लाख करोड़ रुपये से 10.15 लाख करोड़ घटकर 440.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

ये गिरावट, अमेरिका में फेड रिजर्व की ओर से रेट कटौती के बाद आया है. माना जा रहा है कि अभी महंगाई बढ़ोतरी को लेकर बाजार दबाव में हैं.

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अभी निवेशकों को थोड़ा इंतजार करने की आवश्‍यकता है. स्थिति स्‍पष्‍ट होने के बाद ही निवेश की रणनीति बनानी चाहिए. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.