शेयर बाजार में तबाही, झटके में डूबे 8 लाख करोड़... अब क्‍या करें? 

04 Nov 2024

By Business Team

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. झटके में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा साफ हो चुके हैं. 

सेंसेक्‍स 1330 अंक टूटकर 78390 पर कारोबार कर रहा था, जबकि Nifty 436 अंक गिरकर 23,868 पर था. 

Nifty Bank 530 अंक से ज्‍यादा गिरा था, जबकि फिन निफ्टी में 230 अंकों की गिरावट देखी जा रही थी. 

BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में से 28 स्‍टॉक में बड़ी गिरावट आई है. सबसे ज्‍यादा गिरावट सनफॉर्मा के शेयर में 4%, अडानी पोर्ट में 3.64 फीसदी और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में 3.30 फीसदी की गिरावट आई है. 

इस गिरावट की बड़ी वजह 5 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने वाला है. कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्‍कर को लेकर निवेशक आर्थिक प्रभावों को लेकर चिंत‍ित हैं. 

इसके अलावा भारतीय बाजार 7 नवंबर को होने वाले फेड रिजर्व की बैठक के कारण भी चिंत‍ित है. 

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और दूसरी तिमाही में खराब नतीजे आने के कारण भी शेयर बाजार में गिरावट आई है. 

शेयर बाजार में गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. 

आज Reliance Industries, Infosys, ICICI Bank, HDFC Bank और Sun Pharma ने मार्केट की गिरावट में करीब 500 अंकों का योगदान दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.