04 Sep 2024
By Business Team
कुछ दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
Sensex में 700 से ज्यादा अंक और Nifty में करीब 200 अंक की कमी आई है.
इस गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैप 465.54 लाख करोड़ से घटकर 462.44 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.
इसका मतलब है कि बीएसई मार्केट कैप में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. यानी निवेशकों का वैल्यूवेशन 3 लाख करोड़ रुपये घटा है.
सबसे ज्यादा गिरावट Fortis हेल्थकेयर के शेयर में 4 फीसदी की हुई है. इसके बाद MPaisa का शेयर 3 फीसदी टूटा है.
आरबीएल, हुडको, नैल्को, विप्रो, कोल इंडिया, ओएनजीसी और इंडियन बैंक के शेयर में 3 फीसदी तक की कमी आई है.
सेंसेक्स 82,173 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 25,139 अंक पर था.
यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में हुई भारी गिरावट के कारण आया है.
दरअसल, यूएस में मैन्यूफैक्चरिंग डाटा काफी कमजोर रहा है, जिस कारण आज भारतीय मार्केट में भी गिरावट नजर आई है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.