13 Dec 2024
By Business Team
पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार फ्लैट या मामूली गिरावट पर बंद हो रहा था, जो आज एक बड़ी गिरावट में बदल चुका है.
सेंसेक्स आज यानी 13 दिसंबर, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 1100 अंकों तक टूट गया. हालांकि कुछ देर बार थोड़ी रिकवरी हुई और यह 800 अंक गिरकर 80,500 पर करोबार कर रहा था.
वहीं निफ्टी50 227.55 अंक टूटकर 24,321.15 पर था, जो दिन के कारोबार के दौरान 300 अंक तक टूट चुका था.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर दबाव में थे, जबकि 1 शेयर उछाल पर था. वहीं टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी तक टूट गए थे.
शेयर बाजार में आज गिरावट की बड़ी वजह मुनाफावसूली रही है. इसके अलावा, ग्लोबल संकेत भी अच्छे नहीं रहे हैं. कुछ हैवीवेट शेयर जैसे रिलायंस और टाइटन के शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा गिर गए.
HDFC बैंक के शेयर में भी दबाव बढ़ता हुआ दिखा. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की एक और वजह चीन में हुए आर्थिक पैकेज ऐलान के बाद विदेशी निवेशकों का रुझान चीन की ओर बढ़ना रहा.
वहीं अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने का असर भी शेयर बाजार पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस दौरान निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. बीएसई का मार्केट कैप 452 लाख करोड़ रुपये था.
गिरावट वाले 10 शेयर- मैक्रोटेक देव (4.23%), श्रीराम फाइनेंस (3.77%), कैनरा बैंक (3.18%), IRFC (3%), SAIL (5%), इंडियन ओवरसीज बैंक (4.44%), NMDC (4%), UCO Bank (4%), Angel one (4%) और डेट पैटर्न (3.34%) थे.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.