शेयर बाजार में आज फिर भगदड़! बिखर गए ये 10 स्‍टॉक... 500 अं‍क गिरा सेंसेक्‍स 

18 Dec 2024

By Business Team

शेयर बाजार में आज भी गिरावट रही. सेंसेक्‍स 502 अंक टूटकर 80,182 पर क्‍लोज हुआ, जबकि निफ्टी 137 अंक गिरकर  24198 पर बंद हुआ. 

बैंक निफ्टी भी 652 अंक गिरकर 52139 पर क्‍लोज हुआ. इस दौरान कई शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया. 

सबसे ज्‍यादा NMDC के शेयर टूटे, जो 6.10 फीसदी गिरकर 213 रुपये पर बंद हुआ. वहीं फेडरल बैंक 4.88% गिरकर 200 रुपये पर क्‍लोज हुआ. 

मझगांव डॉक के शेयर करीब 4 प्रतिशत तक टूट गए. वहीं पीरामल इंटरप्राइजेज के शेयर 6 फीसदी गिरकर 1147 रुपये पर क्‍लोज हुए. 

पीवीआर आईनॉक्‍स के शेयरों में 5.76 फीसदी की गिरावट रही, जबकि जेबीएम ऑटो के शेयर 4 फीसदी गिरे. 

Jio Financial Services के शेयर 3.71 प्रतिशत गिरकर 324 रुपये पर बंद हुए. 

अडानी ग्रीन के शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा टूटे और 1105 रुपये पर क्‍लोज हुए. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर भी 3 गिरे. 

इसके अलावा, डिफेंस सेक्‍टर का दिग्‍गज शेयर HAL में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई और यह 4482 रुपये पर था. 

BSE टॉप 30 शेयरों में से 22 स्‍टॉक में गिरावट देखने को मिली और 8 शेयर उछाल पर थे. इन शेयरों में मामूली तेजी रही. 

नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.