22 Oct 2024
By: Business Team
शेयर बाजार हर रोज अपनी उतार-चढ़ाव भरी चाल से निवेशकों को हैरान कर रहा है, तेज शुरुआत के बाज मार्केट लाल निशान पर क्लोज हो रहा है.
मंगलवार को भी Stock Market में सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया और अचानक ये तेजी बड़ी गिरावट में तब्दील हो गई.
BSE Sensex 930.55 अंक फिसलकर 80,220.72 पर, जबकि 294 अंक गिरकर 24,486-55 पर क्लोज हुआ.
इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 लार्जकैप शेयरों में से 27 शेयर बुरी तरह टूटकर लाल निशान पर क्लोज हुए.
इनमें शामिल M&M Share 3.62% गिरकर 2888.65 रुपये पर, जबकि SBI Share 2.97% फिसलकर 790 रुपये पर क्लोज हुआ.
PowerGrid Share 2.92% की गिरावट के साथ 321.35 रुपये और Tata Steel Share 2.61% टूटकर 150.95 रुपये पर बंद हुआ.
टाटा ग्रुप का एक और शेयर Tata Motors Share में 2.35% की गिरावट आई और ये 881.90 रुपये पर बंद हुआ.
मिडकैप कंपनियों में Mazgon Dock Share 9.94% फिसला और 4202 रुपये पर आ गया, तो वहीं JSL Share 6.36% गिरकर 654 रुपये पर बंद हुआ.
Paytm Share अपने शानदार दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद भी 5.72% की बड़ी गिरावट के साथ 684.35 रुपये पर क्लोज हुआ.
स्मालकैप में शामिल VHL Share 12.11%, जबकि GRSE Share 12.68% तक टूट गया और मार्केट क्लोज होने पर इसका भाव 1575.35 रुपये पर आ गया.
शेयर बाजार में मंगलवार को आई गिरावट के चलते बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन एक झटके में करीब 8 लाख करोड़ रुपये घट गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.