10 July 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) के लिए जहां मंगलवार का दिन मंगलमय था, तो बुधवार की शुरुआत बेहद बुरी रही.
मार्केट ओपन होने के साथ ही कोहराम मच गया और बीएसई का Sensex में देखते ही देखते धड़ाम हो गया.
दो घंटे के कारोबार के दौरान सुबह 11 बजे के आस-पास बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 900 अंक फिसलकर 79,446 के स्तर पर आ गया.
इससे पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को बीएसई इंडेक्स में जोरदार तेजी आई थी और ये 391 अंक बढ़कर 80,351 पर क्लोज हुआ था.
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी खुलने के तुरंत बाद बिखर गया और ये 259 अंक गिरकर 24,173 के स्तर पर आ गया.
ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, मेटल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली के चलते Stock Market Crash हो गया.
बाजार में अचानक मची इस तबाही के चलते महज दो घंटे के भीतर ही निवेशकों (Share Market Investors) के 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
बीएसई का मार्केट कैप (BSE MCap) बीते दिन के 451.27 लाख करोड़ रुपये से एक झटके में घटकर 443.89 लाख करोड़ रुपये रह गया.
शेयर मार्केट में गिरावट के बीच 3,802 शेयरों में से महज 759 शेयर ही ऐसे थे, जो कि तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
Sensex पर एमएंडएम, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.