06 Jan 2025
By: Business Team
शेयर बाजार (Share Market) के लिए सप्ताह का पहला दिन सोमवार बेहद खराब साबित हुआ.
तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू करने के लिए अचानक Sensex-Nifty में ऐसी गिरावट आई, जो अंत तक नही थमी.
बीएसई का सेंसेक्स मार्केट क्लोज होने पर 1258.12 अंक फिसलकर 77,964.99 के स्तर पर क्लोज हुआ.
तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी धराशायी नजर आया और 388.70 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 23,616.05 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच कई दिग्गज कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटे, इनमें टाटा स्टील से लेकर एनटीपीसी तक शामिल रहे.
सोमवार को सबसे ज्यादा टूटने वाले 10 शेयरों में Tata Steel 4.41% फिसलकर बंद हुआ, तो NTPC 3.65% गिरकर बंद हुआ.
Zomato का शेयर 2.86% गिरा, तो Adani Ports Share में 2.86% की गिरावट देखने को मिली.
मुकेश अंबानी की Reliance का शेयर 2.65 फीसदी की तगड़ी गिरावट के साथ 1218.20 रुपये पर आ गया.
HDFC Bank का शेयर 2.30 फीसदी फिसलकर 1710.30 रुपये पर, जबकि SBI Share 2.11 फीसदी गिरकर 776.75 रुपये पर आ गया.
मिडकैप में शामिल IREDA Share 6.98%, तो SJVN 5.97% और Suzlon 4.97% तक फिसलकर बंद हुआ.
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते करीब छह घंटे में ही निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये के आस-पास डूब गए.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)