बजट से पहले बाजार में भगदड़, ताश के पत्तों की तरह बिखरे ये 10 शेयर

19 July 2024

By: Business Team

देश का आम बजट आने में महज 3 दिन बाकी हैं और 23 जुलाई को वित्त मंत्री संसद में Budget 2024 पेश करेंगी.

बजट से पहले शेयर बाजार (Stock Market) में खासी उथल-पुथल देखने को मिल रही है.

बीते कारोबारी दिन गुरुवार को जहां सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे, तो शुक्रवार को बाजार धराशायी हो गया.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Sensex 738.81 अंक फिसलकर 80,604.65 पर, जबकि Nifty 269.95 अंक गिरकर बंद हुआ.

अचानक शेयर बाजार में मची भगदड़ में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें लार्जकैप कंपनियो Tata Steel (5.17%) फिसला.

इसके अलावा JSW Steel के शेयर में 4.36 फीसदी की गिरावट आई और ये 889.55 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.

मिडकैप कंपनियों शामिल JSE Infra Share 6.13%, MotherSon Share 6.06% और NMDC Share 5.48% फिसला.

इसके अलावा Yes Bank Share 3.80%, SJVN Share 3.82%, Tata Communication 4.40% टूटकर बंद हुआ.

IOB Share में भी 4.62% की बड़ी गिरावट देखने को मिली, वहीं BHEL Share भी 4.63% फिसलकर क्लोज हुआ.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.