कहीं कनाडा कनेक्शन तो नहीं?
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिली.
कारोबार के दौरान Sensex 700 अंक तक टूट गया, तो वहीं Nifty 210 अंक तक फिसल गया.
सेंसेक्स और निफ्टी में आई इस गिरावट से स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को बड़ा नुकसान हुआ है.
दोपहर एक बजे तक आई इस बड़ी गिरावट में निवेशकों को 1.6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
BSE का मार्केट कैप इस दौरान सोमवार के 323.01 लाख करोड़ रुपये से कम होकर 321.41 लाख करोड़ पर आ गया.
खबर लिखे जाने तक बीएसई का सेंसेक्स 718.24 अंक या 1.06% गिरकर 66,878.60 पर ट्रेड कर रहा था.
वहीं दूसरी ओर निफ्टी 206.05 अंक या 1.02% फिसलकर 19,927.25 के लेवल पर आ गया था.
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के पीछे Canada-India के बीच जारी तनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
मार्केट में कारोबार के दौरान उन कंपनियों के शेयर भी भरभराकर टूटे हैं, जिनमें कनाडा पेंशन फंड का निवेश है.
इस लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक, पेटीएम, जोमैटो, नायका समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.