साल 2023 का आखिरी कारोबारी दिन पर शेयर बाजार खुलते ही गिर गया.
30 शेयरों वाला बीएसई Sensex पैक 230 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 72,180 पर कारोबार कर रहा था.
एनएसई Nifty सूचकांक 68 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 21,711 पर कारोबार कर रहा था.
एनर्जी, मेटल और टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट के कारण शेयर बाजार में गिरावट देखी गई.
Sensex के 30 में से केवल 9 शेयरों में ही तेजी देखी गई है और 21 शेयरों में गिरावट रही.
वहीं NSE के टॉप 15 में से 13 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
मिड और स्माल कैप शेयरों में गिरावट के साथ-साथ निफ्टी 100 में 0.10 फीसदी और स्मॉल-कैप में 0.14 फीसदी की गिरावट रही.
पिछले सत्र के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 4,358.99 करोड़ रुपये लगाए.
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 136.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.