सेलिंग का सिलसिला टूटा, विदेशी निवेशक ने शेयर बाजार में खूब की शॉपिंग! 

23 June 2024

By Business Team

पिछले दो महीने की सेलिंग के बाद जून में विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में खूब खरीदारी की है. 

जून महीने में ही 12,170 करोड़ के शेयर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से खरीदे गए हैं. 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले दो महीनों के बिकवाली के रुझान को नजरअंदाज कर दिया है और जून के अंत में वे बड़े खरीदार बन गए हैं. 

21 जून तक उन्होंने 12,170 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे थे. पिछले सप्ताह तक वे बड़े विक्रेता थे. 

जून के पहले सप्ताह में विदेशी निवेशकों ने 14,794 करोड़ रुपये के घरेलू शेयरों को बेचा था, लेकिन दूसरे सप्ताह के अंत में बिक्री घटकर 3,064 करोड़ रुपये रहा.

हालांकि अब तक पूरे साल के लिए नेट सेलर में विदेशी निवेशक ही शामिल हैं. उन्होंने 2024 में 11,194 रुपये के शेयर बेचे हैं. 

जनवरी से अब तक एफपीआई डेटा के मुताबिक, जनवरी, अप्रैल और मई में एफपीआई नेट सेलर थे, क्योंकि उन्होंने 25,744 करोड़ रुपये, 8671 करोड़ रुपये और 25,586 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 

फरवरी और मार्च में वे 1,539 करोड़ रुपये और 35,098 करोड़ रुपये के शेयर खरीदार रहे. 

शुक्रवार को विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने 1,790.19 रुपये के नेट सेलर थे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,237.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.  

नोट- शेयर बाजार जोखिम के अधीन है. किसी भी शेयर को खरीदने से पहले मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.