Stock Market में आज कारोबार पर ब्रेक... जानें इस साल और कब-कब हॉलिडे

15 Aug 2024

By: Business Team

आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) सेलिब्रेट कर रहा है.

इस मौके पर बैंकों से लेकर शेयर बाजार तक में छुट्टी है. यानी आज मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

अवकाश होने के चलते इक्विटी मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी और इसके अलावा बांड और कमोडिटी मार्केट भी क्लोज रहेंगे.

BSE-NSE की वेबसाइट के मुताबिक घरेलू बाजार में अब शुक्रवार 16 अगस्त को सुबह 9:15 बजे से कारोबार होगा.

2024 में अभी और भी Stock Market Holidays रहने वाले हैं और महात्मा गांधी जयंती से लेकर क्रिसमस तक की छुट्टी घोषित हैं.

2 अक्टूबर को जहां महात्मा गांधी जयंती पर बाजार बंद रहेगा, तो 1 नवंबर  को दिवाली लक्ष्मी पूजन के मौके पर क्लोजिंग रहेगी.

इसके अलावा 15 नवंबर गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार में कारोबार नहीं होगा, तो 25 दिसंबर क्रिसमस की छुट्टी घोषित है.

इन घोषित अवकाशों के अलावा बाजार में दूसरे और चौथे शनिवारों के अलावा रविवार की की साप्ताहिक छुट्टी भी रहेगी.

बीते कारोबारी दिन बुधवार को Sensex 149.85 अंक चढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ था.

वहीं दो दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए NSE Nifty भी मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 के स्तर पर क्लोज हुआ था.