आज Stock Market में ट्रेडिंग पर ब्रेक... नहीं होगा कारोबार, ये है वजह

27 Nov 2023

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को कारोबार नहीं होगा यानी ये क्लोज रहेगा.

BSE की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुनानक जयंती के मौके पर Share Market Holiday घोषित है.

इस दौरान इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिन सेगमेंट और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट यानी SLB भी बंद रहेंगे.

गौरतलब है कि नवंबर महीने में शनिवार और रविवार के अवकाश को मिलाकर कुल 10 स्टॉक मार्केट हॉलिडे पड़े हैं.

शेयर बाजार में साल 2023 के लिए छुट्टियों की लिस्ट बीएसई की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दी गई थी. इसके मुताबिक, इस साल कुल 15 दिन छुट्टियां घोषित थीं.

आज गुरुनानक जयंती पर छुट्टी नवंबर महीने का आखिरी मार्केट हॉलिडे है. इस साल के लिए आखिरी शेयर मार्केट हॉलिडे अब अगले महीने यानी दिसंबर 2023 में बचा है.

जी हां, अगले महीने क्रिसमस (Christmas) के मौके पर यानी 25 दिसंबर को Share Market में ट्रेडिंग पर ब्रेक रहेगा.

Share Market Holiday के बारे और अधिक जानकारी आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट ले सकते हैं.

इसके लिए www.bseindia.com पर विजिट करना होगा और इस साल मार्केट में बाकी बची अन्य छुट्टियों का पता चल जाएगा.