शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार... यहां जानें बड़ी वजह

19 Sept 2023

Business Team

शेयर बाजार में मंगलवार 19 सितंबर को कारोबार पर ब्रेक रहेगा यानी शेयर ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी. 

BSE-NSE द्वारा जारी हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के मौके पर कारोबार पर ब्रेक रहेगा. 

गणेश चतुर्थी पर शेयर मार्केट में इक्विटी सेगमेंट से लेकर करेंसी डेरीवेटिव सेगमेंट तक में ट्रेडिंग नहीं होगी. 

इस साल शेयर बाजार में पड़ने वाली अन्य छुट्टियों पर नजर डालें तो अगला अवकाश 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रहेगा.

इसके बाद 24 अक्टूबर को दशहरा और 14 नवंबर को बलि प्रतिपदा के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा.

बीएसई के मुताबिक, गुरुनानक जयंती पर 27 नवंबर 2023 को भी Stock Market में क्लोजिंग रहेगी. 

वहीं शेयर बाजार में इस साल की आखिरी छुट्टी क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2023 को होगी. 

गौरतलब है कि शेयर बाजार में इस महीने की शुरुआत से ही तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा था. 

हालांकि, सोमवार को मार्केट में जारी 11 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा और ये गिरावट के साथ बंद हुआ. 

Sensex 241.79 अंक टूटकर 67,596.84 अंक पर, जबकि Nifty 59.05 अंक गिरकर 20,133.30 अंक पर क्लोज हुआ था.