झटके में 7.54 लाख करोड़ की कमाई, टूटे रिकॉर्ड... तूफानी तेजी पर शेयर बाजार!  

07 June 2024

By Business Team

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन शानदार रैली रही. 4 जून की भंयकर गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 

आज NDA नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के चुने जाने के बाद BSE सेंसेक्‍स अपने ऑल टाइम हाई पर चला गया. वहीं निफ्टी भी ऑल टाइम हाई लेवल के करीब पहुंच गया. 

पहली बार सेंसेक्‍स 1700 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 76,795.31 पर पहुंच गया, जिसने  3 जून के रिकॉर्ड स्‍तर  76,738.9 को तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. 

वहीं निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब पहुंच गया. निफ्टी आज 23,300 लेवल पर पहुंचा था. 

हालांकि कारोबार बंद होने पर निफ्टी 468 अंक चढ़कर 23,290 पर था, जबकि सेंसेक्‍स 1618 अंक उछलकर 76,693 पर था. 

Stock Market में शानदार तेजी के बाद आज बीएसई का मार्केट कैप 7.54 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 423.43 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

गौरतलब है कि चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातार तीसरे दिन निवेशकों ने मोटी कमाई की है, जबकि 4 जून को 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेला था. 

शेयर बाजार में उछाल के बीच कल विदेशी निवेशकों ने 6,867.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि भारतीय डोमेस्टिक निवेशकों ने 3,718.38 करोड़ के शेयर खरीदे थे. 

IIFL Finance, IRB Infra और तेजस नेटवर्क के शेयरों में 13 फीसदी तक की तेजी आई. वहीं पेटीएम और हेरिटेज फूड्स के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट रहा. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.