14 FEB 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट जारी है. जिस कारण BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी बड़ी कमी आई है.
तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजे, अमेरिका की ओर से टैरिफ और FII निकासी के कारण शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार आठवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई.
Nifty50 करीब 102.15 अंक टूटकर 22,929.25 पर क्लोज हुआ, जबकि सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 75,939.21 पर बंद हुआ.
निफ्टी के 4 शेयरों को छोड़कर सभी शेयर गिरावट पर रहे. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी पोर्ट में 4.52 फीसदी की रही.
सिर्फ आज बीएसई मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये घटकर 400 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वहीं भारतीय शेयर बाजार में आठ सत्रों में निवेशकों के 25 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति को खत्म कर दिया है.
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4 फरवरी को 425.50 लाख करोड़ रुपये से घटकर मौजूदा सत्र में 400 लाख करोड़ रुपये रह गया. 2025 में सेंसेक्स 3.19% और निफ्टी 3.43% नीचे आ चुका है.
इंट्राडे में सेंसेक्स के अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और एमएंडएम जैसे शेयरों में 4.57% तक की गिरावट आई थी.
आज की गिरावट की बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ ऐलान है. ट्रंप ने कहा कि सभी देशों पर Reciprocal Tariffs लगाया जाएगा.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.