07 Aug 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को जोरदार उछाल आया और सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी से भागते हुए नजर आए.
खबर लिखे जाने तक बीएसई का 20 शेयरों वाला Sensex 1046 अंक चढ़कर 79,639 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 314 अंक की उछाल के साथ 23,992 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार में आई इस तेजी के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (BSE MCap) बढ़कर 445 लाख करोड़ के पार निकल गया.
मार्केट डाटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन बीएसई का मार्केट कैप 439.59 लाख करोड़ रुपये था, जो बुधवार को 445.85 लाख करोड़ रुपये हो गया.
इस हिसाब से देखें तो बाजार खुलने के बाद कुछ मिनटों में Stock Market Investors की संपत्ति 6.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
शेयर मार्केट में तेजी के बीच आज BSE पर लिस्टेड 73 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52-वीक का हाई लेवल छुआ.
इंफोसिस, M&M, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, Tata Steel और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.