इन 15 स्‍टॉक्स में आज तगड़ी रैली, आपके पास है क्या?

3 June 2024

By Business Team

एग्जिट पोल में भाजपा की प्रचंड जीत होने के अनुमान के बीच, जब शेयर बाजार सोमवार को खुला तो सेंसेक्‍स 2000 अंक और निफ्टी 630 अंक ऊपर था. 

इस बीच कुछ शेयरों ने निवेशकों को खुश कर दिया. सोमवार को 15 ऐसे स्‍टॉक रहे, जिन्‍होंने खुलते ही कमाल कर दिया. 

खासकर अडानी ग्रुप के शेयरों ने 15 फीसदी से ज्‍यादा की रैली दिखाई और अपने रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए. आइए जानते हैं किन-किन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया. 

Adani Power 15% चढ़कर 864 रुपये, अडानी पोर्ट 10 फीसदी चढ़कर 1600 रुपये, पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन 10 फीसदी चढ़कर 541 रुपये पर थे. 

Power Grid Corp के स्‍टॉक में 10 फीसदी, RECL के शेयर 10 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 9 फीसदी चढ़ा. 

पीएसयू कंपनियों में HPCL के शेयर 9 फीसदी चढ़कर 584 रुपये और आईडीबीआई बैंक 7 फीसदी चढ़कर 91 रुपये पर थे. 

IRB Infra के शेयर 12 फीसदी चढ़कर 73 रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8 फीसदी चढ़कर 70 रुपये और एनसीसी के शेयर 8 फीसदी चढ़कर 309 रुपये पर थे. 

NBCC India के शेयर 8 फीसदी चढ़कर 152 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा, इरकॉन इंटरनेशनल में 7 फीसदी की तेजी देखी गई. 

वहीं IRFC के शेयरों में 7 फीसदी से ज्‍यादा, एनएचपीसी के शेयरों में 5 फीसदी और टाटा स्‍टील में 4 फीसदी की तेजी आई. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.