04 Nov 2024
By Business Team
दिवाली के बाद जब सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार (Stock Market) खुला तो उसमें भारी गिरावट देखी जा रही है.
1409 अंक या 1.77 फीसदी टूटकर 78,316 पर आ चुका है. Nifty 454 अंक टूटकर 23,850 पर कारोबार कर रहा था.
बैंकिंग सेक्टर्स से लेकर आईटी, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भारी गिरावट रही. सबसे ज्यादा Oil&Gas सेक्टर टूटा.
जिस कारण मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर करीब 4 फीसदी तक टूट गए.
बीएसई पर RIL के शेयर 1339.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 4.01% गिरकर 1285.35 रुपये पर आ गए. फर्म का मार्केट कैप घटकर 17.48 लाख करोड़ रुपये रह गया.
बीएसई पर फर्म के कुल 7.25 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो 94.46 करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार था.
8 जुलाई, 2024 को शेयर ने 1608.95 रुपये का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ और 10 नवंबर, 2023 को 1149.08 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया.
इस साल आरआईएल के शेयर में 0.30% की गिरावट आई है और पिछले एक साल में 11.34% की वृद्धि हुई है.
जेएम फाइनेंशियल ने इस लार्ज कैप स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है, क्योंकि इसका कहना है कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा अपेक्षा से अधिक तेजी से टैरिफ बढ़ोतरी और नए ऊर्जा कारोबार से यह रिजल्ट बदल सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.