आज खूब बरसा पैसा... रिकॉर्ड हाई पर Nifty-बैंक निफ्टी, 75k के पार सेंसेक्‍स

10 APR 2024

By Business

शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी गई. निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचकर बंद हुए. 

निफ्टी 110 अंक से ज्‍यादा उछलकर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 22,775.70 स्‍तर पर पहुंच गया.

वहीं बैंक निफ्टी 250 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 48,986 स्‍तर पर बंद हुआ. आज इसके दिन का हाई लेवल 49057.40 अंक था, जो 52 वीक का उच्‍च स्‍तर भी है. 

बैंक निफ्टी के 52 वीक का लो लेवल 41,799 स्‍तर है. बैंक निफ्टी ने पिछले एक महीने में 18.42% का रिटर्न दिया है. 

निफ्टी के 52 सप्‍ताह का सबसे न‍िचला स्‍तर 17,553.95 है. एक साल में इस इंडेक्‍स ने 28.39 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

बुधवार को सेंसेक्‍स की बात करें तो यह 354 अंक चढ़कर 75,038.15 स्‍तर पर बंद हुआ. एक साल में सेंसेक्‍स ने 24.74% का रिटर्न दिया है. 

मंगलवार को बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 429 लाख करोड़ रुपये हो गया था, जबकि बुधवार को यह बढ़कर 431 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. 

यानी सिर्फ बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों के निवेशकों की कमाई 2 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की हुई. 

आज टॉप गेनर शेयरों की बात करें तो इसमें वेदांता, एचपीसीएल, यूनाइटेड स्‍प्राइट्स, सन टीवी नेटवर्क और एनएमडीसी थे. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.