बजट वाले दिन शनिवार, फिर क्या खुलेगा या बंद रहेगा बाजार?

29 Jan 2025

By: Business Team

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट (Union Budget 2025) 1 फरवरी को पेश करेंगी.

ये बजट केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में Nirmala Sitharaman का लगातार आठवां बजट होगा.

हर साल बजट वाले दिन वित्त मंत्री के भाषण में होने वाले ऐलानों के साथ ही शेयर बाजार पर भी टिकी रहती हैं.

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी शनिवार को पेश होने वाला है और इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहता है. 

ऐसे में लोगों के मन में अब सवाल ये है कि क्या बजट के चलते छुट्टी वाले दिन भी शेयर मार्केट ओपन रहेगा.

तो इसका जबाव है हां, BSE और NSE दोनों की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में ये जानकारी शेयर की गई है.

इसमें कहा गया है कि 1 फरवरी 2025 को बजट-डे होने के चलते सामान्य दिनों की तरह मार्केट में कारोबार होगी.

ऐसा पहली बार नहीं है, जबकि बजट की तारीख शनिवार को पड़ रही है और पहले भी इस तरह की स्थिति आने पर मार्केट ओपन रहा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.