साल के पहले दिन भरभराकर गिरा शेयर बाजार... Sensex 130 अंक फिसला

01 Jan 2024

By: Business Team

साल 2024 के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market) में सुस्ती देखने को मिली और लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई.

सुबह 9.15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 101.17 अंक टूटकर 72,139.09 के स्तर पर खुला.

इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 20 अंक फिसलकर 21,711 के स्तर पर ओपन हुआ.

बाजार खुलने के साथ ही जहांं 595 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं 162 शेयरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

खबर लिखे जाने तक BSE का Sensex 132.43 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 72,107.83 के स्तर पर पहुंच गया था.

सोमवार को BPCL, Coal India, Dr Reddy's Labs, Grasim Industries और Divis Labs के शेयरों में तेजी रही.

वहीं Nifty पर Bharti Airtel, Eicher Motors, Axis Bank, Bajaj Auto और LTIMindtree के शेयर गिरे.

इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को BSE Sensex 72,240 अंक पर क्लोज हुआ था.

दिसंबर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी का सिलसिला देखने को मिला था और उम्मीद जताई जा रही थी कि 1 जनवरी को बाजार तेजी के साथ खुलेगा.

हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि नए साल 2024 में आम चुनाव से पहले Nifty 23,000 का आंकड़ा पार कर सकता है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.