बाजार में तबाही... फिर भी ये शेयर बना रॉकेट! 14% चढ़ा भाव, जानिए क्‍यों

04 Nov 2024

By Business Team

शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 1400 अंक तक टूट चुका है, जबकि निफ्टी 454 अंक गिरा है. 

Reliance Industries, सनफार्मा, HDFC Bank, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस जैसे शेयर भी तेजी से गिरे हैं. 

इसके बावजूद एक शेयर में शानदार तेजी देखी गई है. यह शेयर आज 14 फीसदी चढ़ चुका है, लेकिन क्‍यों? आइए जानते हैं. 

यह शेयर आज़ाद इंजीनियरिंग है. सोमवार को इसके शेयर 14.30 प्रतिशत बढ़कर 1670.25 रुपये पर पहुंच गए.

आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का मार्केट कैप भी 10 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. शुक्रवार को शेयर 1,461.10 रुपये पर बंद हुआ था. 

कंपनी के शेयरों में यह तेजी वैश्विक समूह मित्सुबिशी से ऑर्डर जीतने के बाद आई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से इसकी जानकारी दी.

आजाद इंजीनियरिंग ने विद्युत उत्पादन उद्योग में अपनी वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, जापान (एमएचआई) के साथ डील की है. 

कॉन्‍ट्रैक्‍ट का यह मौजूदा चरण 82.89 मिलियन डॉलर या 700 करोड़ रुपये का है. यह डील 5 साल के लिए हुई है. 

1983 में स्‍थापित आज़ाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस घटक और टर्बाइन का निर्माता है. कंपनी एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और तेल और गैस उद्योगों में मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) को अपने उत्पाद प्रदान करती है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.