सेंसेक्स फिर 80000 के पार... Tata Motors समेत ये शेयर भागे 

11 Nov 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) की चाल सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बदली-बदली नजर आई.

BSE Sensex-NSE Nifty ने लाल निशान पर शुरुआत की. सेंसेक्स खुलते ही 400 अंक का गोता लगा गया था.

लेकिन कुछ देर गिरावट में कारोबार करने के बाद अचानक से शेयर बाजार ने पलटी मार दी और गिरावट, तेजी में तब्दील हो गई.

खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 558 अंक की तेजी के साथ 80,043.71 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद 170 अंक की उछाल के साथ 24,317 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

इससे पहले जब शेयर बाजार ओपन हुआ था, तो Sensex ने गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद 400 अंकों का गोता लगा दिया था.

जिन शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया, उनमें PowerGrid Share (4.41%), Tata Motors Share (2.83%), TCS Share (2%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

इसके अलावा लार्ज कैप में शामिल TechMahindra (1.63%), HDFC Bank Share (1.51%) और ICICI Bank 1.10% उछलकर कारोबार कर रहे थे.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.