27 Nov 2024
By: Business Team
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सुस्त शुरुआत हुई.
लेकिन मामूली बढ़त के साथ खुले Sensex-Nifty अचानक तेज रफ्तार से भागने लगे. सेंसेक्स 230 अंक, तो निफ्टी 80 अंक उछलकर बंद हुआ.
बाजार में तेजी भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में अचानक आए उछाल के बाद देखने को मिली.
दरअसल, अमेरिका में लगे 265 मिलियन डॉलर की कथित रिश्वत मामले में Adani Green की ओर से सफाई दी गई. इसके अलावा देश के दिग्गज वकील मुकुल रोहतगी और महेश जेठमलानी ने भी रिश्वत मामले में अडानी को लेकर बड़े बयान दिए.
स्टेटमेंट में कहा गया कि गौतम अडानी, सागर अडानी या विनीत जैन पर नहीं, बल्कि अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग में केवल Azure और CDPQ अधिकारियों पर आरोप लगे हैं.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अडानी ग्रुप की कंपनी के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली सभी रिपोर्ट्स में गलत दावे किए गए हैं.
इस स्टेटमेंट के आने के बाद अडानी की शेयर मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
खबर लिखे जाने तक अडानी एंटरप्राइजेज (11.56%), अडानी ग्रीन (10%), अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (10%), अडानी टोटल गैस (19.76%), अडानी पावर (19.66%) तक चढ़कर बंद हुए.
इसके अलावा अडानी पोर्ट्स 6.29% की तेजी लेकर, जबकि अडानी विल्मर शेयर 8.46% फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए. वहीं ACC Share (4.46%), Ambuja Share (4.40%) और NDTV Share (9.35%) तक उछला.
अडानी के शेयरों के अलावा जिन स्टॉक्स ने बाजार को सपोर्ट दिया, उनमें NTPC Share (2.09%), AWL Share (8.46%) की तेजी लेकर बंद हुए.
इसके अलावा बजाज फाइनेंस, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा के स्टॉक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.