बुधवार को हुई तेज गिरावट के बाद शेयर बाजार एक बार फिर तेजी से चढ़ रहा है.
कल यानी 21 दिसंबर को शेयर बाजार उछाल पर बंद हुआ था, जिससे निवेशकों की कुछ हद तक रिकवरी हुई थी.
शुक्रवार, 22 दिसंबर को जब मार्केट ओपन हुआ तो सेंसेक्स 0.39% या 272 अंक चढ़कर 71,138 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं Nifty 0.42 फीसदी या 90 अंक चढ़कर 21,344 स्तर पर कारोबार कर रहा था.
मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में तेजी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 अंक और स्मॉल-कैप 0.94 फीसदी चढ़ा.
सेंसेक्स के कुछ शेयरों ने जोरदार तेजी दिखाई, जो करीब 6 फीसदी तक उछल गए थे.
LIC, V-Gaurd, सीमेंस, 360 वन वैम और GMR एयरपोर्ट्स के शेयरों में 5.76 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई.
इसके अलावा अडानी पोर्ट के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे, जबकि इंफोसिस, ICICI बैंक जैसे शेयर भी चढ़कर करोबार कर रहे थे.
वहीं वरुण बेवरेजेज, पॉलीकैब इंडिया, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, ज्यूपिटर वैगन्स और बीएचईएल 6.32 प्रतिशत गिर गए थे.
शेयर बाजार के किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना आवश्यक है.