आज ये शेयर 20% तक भागे... निवेशकों ने झटके में कमाए 415000 करोड़!

23 May 2024

By Business Team

पिछले कुछ दिनों में गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई. सेंसेक्‍स-निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. 

सेंसेक्‍स 1200 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 75,499.91 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी करीब 400 अंक चढ़कर 22,993.60 लेवल पर पहुंच गया. 

Stock Market के नए ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बीएसई सेंसेक्‍स का मार्केट कैप बढ़कर करीब 421 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ने से निवेशकों को 4.15 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. 

Nifty Bank आज 2% जबकि PSU रेल और डिफेंस स्‍टॉक्‍स में भी गजब की तेजी रही. 

शेयर बाजार में तूफानी तेजी के कारण कुछ शेयर 20 फीसदी तक चढ़ गए. GRSE, Cochin Shipyard और Mazagon Dock शेयर 20% तक चढ़ गए. 

PSU रेल स्‍टॉक्‍स  RVNL और IRFC के शेयर 9 प्रतिशत और 6 फीसदी चढ़कर बंद हुए. 

हैवीवेट शेयरों में HDFC बैंक, Reliance Industries Ltd, ICICI बैंक, Larsen & Tourbro (L&T) और Axis Bank के स्‍टॉक में भी शानदार तेजी देखी गई. 

गौरतलब है कि एक दिन पहले FII ने 686.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, ज‍बकि डॉमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशन इन्‍वेस्‍टर्स ने 961.91 करोड़ के शेयर खरीदे थे. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.