19 APR 2024
By Business Team
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट हुई है, जिससे एक झटके में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए.
शुक्रवार को Sensex 608 अंक गिरकर 71,880 पर और Nifty 173 अंक फिसलकर 21,822 पर आ गया.
यह भारी गिरावट ईरान में इजरायल के जवाबी कार्रवाई (Iran-Israel Attack) के बाद आया है. यह लागातार पांचवा दिन है, जब शेयर बाजार में गिरावट हुई है.
इजरायल के जवाबी कार्रवाई मार्केट में भारी गिरावट का प्रमुख कारण है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य वजह से भी मार्केट गिरा है.
मुनाफावसूली और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से भी बाजार में बिकावली हावी हुई है.
एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 4260 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.
वहीं Sensex की एक्सपाइरी होने के कारण भी शेयर बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली हुई है.
इसके अलावा, पिछले हफ्ते से ही ग्लोबल मार्केट में ज्यादा गिरावट हुई है, क्योंकि महंगाई के आंकड़ों में इजाफा से दरों में कटौती की उम्मीद कम हो चुकी है.
कल इंफोसिस के नतीजे आए थे, जिसके बाद कंपनी का एडीआर 8 फीसदी गिर गया. ऐसे में इसका असर आज आईटी सेक्टर पर दिख रहा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.