13 Sep 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है.
गुरुवार को मार्केट क्लोज होने से करीब आधे घंटे पहले Sensex ने तूफानी रफ्तार पकड़ी थी और 1439.55 अंक चढ़कर 82,962.71 पर बंद हुआ था.
वहीं आज सेंसेक्स बढ़त के साथ 83,091.55 पर खुला, लेकिन इसके बाद करीब 350 अंक गिरकर 82,653 तक आ गया.
निफ्टी में भी गुरुवार की तेजी पर ब्रेक लगा नजर आया और ये पिछले बंद 25,388 की तुलना में गिरकर 25,292 पर आ गया.
हालांकि, दो घंटे तक गिरावट में कारोबार करने के बाद सुबह 11 बजे के करीब बाजार में फिर मामूली बढ़त देखने को मिलने लगी थी.
लेकिन 2 घंटे के कारोबार में जिन शेयरों में गिरावट आई उनमें लार्जकैप कंपनियों से Bajaj Finserv Share 1.80%, जबकि Tata Steel 1.58% टूटा.
मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट IDBI Bank Share मे आई और ये 6.15% गिरकर 93.35 रुपये पर आ गया.
इसके अलावा LIC Housing Finance Share भी 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 725 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
स्मालकैप कंपनियों में GIC Housing Finance Share 13.34% की गिरावट के साथ 258 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.