29 Jan 2024
By: Business Team
देश का बजट (Budget) आने से पहले शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 1061 अंक या 1.50% की उछाल के साथ 71,761.90 के स्तर तक पहुंच गया.
वहीं निफ्टी (Nifty) भी 325.50 अंक या 1.52% फीसदी की तगड़ी छलांग लगाते हुए 21,678.10 के लेवल पर पहुंच गया.
मार्केट में इस ताबड़तोड़ तेजी के चलते महज चार घंटे में ही शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले निवेशकों ने 5 लाख करोड़ रुपये कमा डाले.
दरअसल, इस दौरान BSE MCap 4.97 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 371.12 लाख करोड़ से 376.09 लाख करोड़ रुपये हो गया.
बाजार में रैली के बीच जिन शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल किया, उनमें स्मालकैप स्टॉक Shakti Pumps आगे रहा. इसमें 20% का उछाल आया.
इसके अलावा एक और स्मालकैप कंपनी Dodla Dairy का शेयर भी तूफानी तेजी से भागा और 16 फीसदी तक चढ़ गया.
निवेशकों पर पैसों की बारिश करने वाले अन्य शेयरों में ONGC (8%) और मुकेश अंबानी की Reliance Industries (6.63%) शामिल रहे.
इस बीच अडानी के सभी शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इनमें Adani Ent (5.41%), Adani Ports(4.04%), Adani Power (3.98%), Adani Energy Solutions (3.90%) और Ambuja Cement (3%) आगे रहे.
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर का भी कमाल देखने को मिला और Tata Power Company का शेयर 4.16% उछलकर कारोबार रह रहा था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.