28 Jan 2024
By Business Team
शेरय बाजार (Stock Market) में लिस्ट होने के लिए 6 कंपनियों के IPO आ रहे हैं.
ये छह IPO मिलकर कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाएंगे. इसमें एक मेनबोर्ड IPO है जबकि पांच छोटे सेगमेंट का IPO है.
दिल्ली की डिजिटल सेवा प्रदाता बीएलएस ई-सर्विसेज का IPO 30 जनवरी को आएगा और 1 फरवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर है.
मेगाथर्म इंडक्शन IPO 29 जनवरी को 100-108 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड पर आएगा और 31 जनवरी को बंद हो जाएगा.
हर्षदीप हॉर्टिको IPO 29-31 जनवरी के बीच खुला रहेगा और इसका प्राइस बैंड 42 से 45 रुपये प्रति शेयर है.
मयंक कैटल फूड आईपीओ 29-31 जनवरी के बीच खुला रहेगा और इसका प्राइस बैंड 108 रुपये तय किया गया है.
बवेजा स्टूडियो आईपीओ 29 जनवरी से खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति शेयर है.
गेब्रियल पेट स्ट्रैप्स IPO 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 101 रुपये प्रति शेयर है.
इसके अलावा अगले हफ्ते के दौरान करीब 10 कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.