पैसा रख लें तैयार... अगले हफ्ते आ रहे कमाई के तीन मौके!

13 Jan 2024

By Business Team

अगर आप IPO में पैसा लगाने पर विचार कर रहे हैं तो अगला हफ्ता आपके लिए शानदार रहने वाला है.

अगले हफ्ते के दौरान तीन कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं.

15 जनवरी से शुरू हो रहे हफ्ते में 3 इश्यू खुलने जा रहे हैं. इसमें से 2 एसएमई सेगमेंट के आईपीओ हैं.

पिछले कुछ समय से एसएमई इश्‍यू को लेकर निवेशकों में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स देखने को मिला है.

इश्‍यू खुलने के साथ ही दो एसएमई कंपनियां बाजार में लिस्‍ट भी होने वाली हैं.

अगले हफ्ते Medi Assist Healthcare का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जनवरी को खुलेगा.

यह आईपीओ 17 जनवरी तक खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड 397-418 रुपये है.  

इसके अलावा  एसएमई आईपीओ में Maxposure भी 15 को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 31-33 रखा गया है.

वहीं दूसरा इश्यू addictive learning technology का आईपीओ है, जो 19 जनवरी से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.