Nifty ने किया कमाल... पहली बार 20000 के पार हुआ बंद

13 सितंबर 2023

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बुधवार शानदार रहा और दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. 

बीएसई का Sensex 245.86 अंक की उछाल भरते हुए 67,466.99 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

वहीं एनएसई के निफ्टी ने पहली बार 20000 के स्तर के पार बंद होकर रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. 

शेयर बाजार में दिनभर के कारोबार के अंत में Nifty 77 अंक उछलकर 20,070 पर क्लोज हुआ. 

यहां बता दें कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को निफ्टी ने पहली बार 20000 का स्तर छूने में कामयाबी पाई थी. 

हालांकि, कारोबार के आखिरी मिनटों में इसमें गिरावट आई और ये 20,000 के लेवल से नीचे बंद हुआ. 

बुधवार को Nifty-50 बाजार खुलने के साथ ही 19,989.50 के स्तर पर ओपन हुआ था. 

दिन का कारोबार जैसे-जैसे आगे बढ़ा, NSE का इंडेक्स 20,096.90 के दिन के हाई लेवल तक पहुंचा था.  

हालांकि, निफ्टी के 52 वीक का हाई लेवल 20,110.35 है, जो कि इसने मंगलवार को छुआ था. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.