11 June 2024
By: Business Team
देश में NDA सरकार ने कामकाज शुरू कर दिया है और PM Modi के नेतृत्व में कैबिनेट का गठन हो गया है.
Modi 3.0 की कैबिनेट के गठन और विभागों के बंटवारे का असर मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) पर भी दिखा है.
हालांकि, शेयर बाजार ने बीते कारोबारी दिन सोमवार की गिरावट से उबरते हुए मामूली तेजी के साथ कारोबार शुरू किया.
लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, तो बीते दिन की गिरावट से बाजार उबरने लगा और Sensex 200 अंक से ज्यादा उछल गया.
खबर लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 211 अंक की उछाल के साथ 76,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सोमवार को BSE Sensex ने शुरुआती कारोबार में 323 अंक उछलकर पहली बार 77000 का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा था.
वहीं मार्केट क्लोज होते-होते ये शुरुआती तेजी गिरावट में बदल गई थी और ये इंडेक्स 203.28 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 76,490.08 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी धीमी शुरुआत करते हुए 23,283.75 के स्तर पर ओपन हुआ था और फिर इसमें तेजी आई और ये 23,348 के लेवल तक उछल गया.
खबर लिखे जाने तक निफ्टी में सबसे ज्यादा 3.69% की तेजी ONGC Share में, जबकि सबसे ज्यादा गिरावट 1.11% की Asian Paints Share में आई थी.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.