शेयर बाजार निवेशकों की बल्ले-बल्ले... छह घंटे में छापे 400000 करोड़!

28 Mar 2024

By: Business Team

Stock Market में निवेश करने वालों के लिए गुरुवार का दिन शानदार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तूफानी तेजी आई.

वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी कारोबारी दिन 29 मार्च को Sensex 639 अंक, तो Nifty 203 अंक उछलकर बंद हुआ.  

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के बीच शेयर बाजार निवेशकों (Share Market Investors) जमकर कमाई की.

महज 6 घंटे 15 मिनट के भीतर ही स्टॉक मार्केट में कारोबार के दौरान निवेशकों की दौलत में 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ.

बीते कारोबारी दिन यानी 27 मार्च 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,83,64,900.22 करोड़ रुपये था.

वहीं गुरुवार को स्टॉक मार्केट बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE MCap) 386.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस हिसाब से देखें तो शेयर बाजार में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की दौलत में एक झटके में 3.91 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई.

शेयर मार्केट बंद होने पर बीएसई के सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जिनमें सबसे बड़ा गेनर Bajaj Finserv रहा.

बजाज फिनसर्व के शेयर में 3.91 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं Bajaj Finance का शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा उछला.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.