08 Apr 2024
By: Business Team
देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होने वाले हैं और इससे पहले शेयर बाजार में जोरदार रैली दिखाई दे रही है.
सोमवार को शेयर मार्केट (Stock Market) ने तेज शुरुआत करते हुए कारोबार खत्म होते-होते नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.
दरअसल, मार्केट क्लोज होने पर BSE का सेंसेक्स (Snesex) 428 अंक की बढ़त लेते हुए 74,742.50 के स्तर पर क्लोज हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया. 30 शेयरों वाला इंडेक्स ने 600 अंक की उछाल के साथ 74,869.30 का स्तर छुआ.
NSE Nifty सोमवार को तूफानी रफ्तार से भागते हुए 152.60 अंक चढ़कर 22,666.30 के लेवल पर क्लोज हुआ.
22,578 के स्तर पर ओपन होने के बाद कारोबार के दौरान निफ्टी इंडेक्स ने 22,697.30 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया.
एक ओर जहां Sensex-Nifty ने नया हाई लेवल छुआ, तो वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE MCap) रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार सुबह 401.10 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था.
गौरतलब है कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.