अचानक बदल गई शेयर बाजार की चाल, Sensex में 444 अंकों का उछाल

23 May 2024

By: Business Team

बीते तीन कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही थी, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर बाजार उछाल भरने लगा.

धीमी शुरुआत के बाद अचानक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में जोरदार तेजी आ गई.

BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स Sensex बुधवार को 74,221 के स्तर पर बंद हुआ था और गुरुवार को ये 74,253 पर ओपन हुआ.

फिर अचानक से ये इंडेक्स उछाल भरने लगा और दोपहर 11.30 बजे पर ये 444.23 अंक उछलकर 74,665.29 के स्तर पर कारोबार करने लगा.

NSE का Nifty बढ़त के साथ 22614 के स्तर पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर में ये रफ्तार और भी तेज हो गई.  

बीते कारोबारी दिन बुधवार को निफ्टी 22,597.80 के लेवल पर क्लोज हुआ था. सुबह 11.30 बजे पर ये 127.40 अंक चढ़कर 22,725.20 पर ट्रेड कर रहा था.   

गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से बाजार की चाल समझना निवेशकों के मुश्किल हो रहा था और इसमें उतार-चढ़ाव जारी था.

गौरतलब है कि गिरते-उठते बाजार के बीच इसी हफ्ते बीएसई ने इतिहास भी रचा है और पहली बार इसका मार्केट कैप (BSE MCap) 5 ट्रिलियन डॉलर को छुआ है.  

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.