24 Jan 2025
By Business Team
बजाज ब्रोकिंग ने बजट से पहले 3 स्टॉक्स के बारे में सुझाव दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ये स्टॉक निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
बजाज ब्रोकिंग ने अपने बजट पूर्व नोट में कहा कि केंद्रीय बजट 2025 में कैपिटल मार्केट प्रोडक्ट्स पर टैक्सेस को आसन और तर्कसंगत बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए.
ब्रोकरेज ने कहा कि लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म गेन टैक्स को कम करना चाहिए और एसटीटी पर भी फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कम करने से मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी और निवेशकों को एक राहत मिलेगी.
नोट में कहा कि इसी तरह बांड, स्टॉक और डेरिवेटिव जैसे वित्तीय साधनों के साथ-साथ FPI के लिए टैक्स नियमों को सरल बनाने से जटिलताएं दूर होंगी और बाजार का आकर्षण बढ़ेगा.
बजाज ब्रोकिंग ने अगले 12 महीनों में 21-24 प्रतिशत रिटर्न के लिए तीन स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. ये एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड (पार्क होटल), डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड और आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड हैं.
बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि पार्क होटल हाल ही में ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट सेक्टर और 20 वीक EMA से ऊपर बेस फॉर्मेशन के बाद ब्रेकआउट दे सकता है. इस ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में शेयर 235 रुपये के स्तर की ओर बढ़ेगा.
बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि डीसीएक्स इंडिया का शेयर 390-280 रुपये की 14 महीने की सीमा को तोड़ने के कगार पर है, जो मजबूती और तेजी के रुझान को जारी रखने का संकेत देता है. यह शेयर आने वाली तिमाहियों में 449 रुपये के स्तर की ओर बढ़ रहा है.
आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड मजबूत अपट्रेंड में है, जो लॉन्ग टर्म के चार्ट पर हाई और लो बना रहा है. स्टॉक ने हाल ही में वापसी की है, पिछले ब्रेकआउट में सपोर्ट लेते हुए परिवर्तन का संकेत दिया है.
बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि हमारा अनुमान है कि आगामी वर्ष में यह शेयर 780 के स्तर की ओर बढ़ सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.