नहीं रुक रहा रेलवे का ये स्‍टॉक, 1 साल में ही पैसा किया 3 गुना... आज 11% चढ़ा 

27 June 2024

By Business Team

पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल को टच कर रहा है. इस बीच कई शेयरों में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. 

ऐसा ही एक स्‍टॉक रेलवे से जुड़ा है. रेलवे के इस स्‍टॉक में पिछले दो दिनों से गजब तेजी आई है. 

आज यानी 27 जून को भी इसके शेयर 11 फीसदी चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 245.70 रुपये पर पहुंच गए. 

रेलवे का ये स्‍टॉक Texmaco Rail है, जिसने पिछले दो दिनों में करीब 20 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 

साल 2024 में इस स्‍टॉक ने 38.37 फीसदी का रिटर्न दिया था, जबकि 1 मंथ में इसमें 20 फीसदी की तेजी आई है. 

एक साल में इस स्‍टॉक ने निवेशकों को 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी क‍ि इसने एक साल में 3 गुना रिटर्न दिया है. 

इसका मतलब है कि अगर किसी ने इस स्‍टॉक में 1 लाख एक साल पहले लगाया होता तो उसका निवेश की गई राशि 3 लाख हो जाती. 

कोलकाता बेस्‍ड प्राइवेट इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेलवे वैगन, कोच और लोकोमोटिव के कारोबार में है. 

मार्च 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 48.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान 50.16 प्रतिशत से थोड़ी कम है. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.