कोई 10... तो कोई 12% उछला, चंद्रयान-3 के लैंड होते ही इन शेयरों में तूफानी तेजी

24 Aug 2023

By: Business team

भारत ने इतिहास रचते हुए बुधवार को चंद्रमा के साउथ पोल पर Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग की.

चांद पर इसके लैंड होने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह भागने लगे.

दरअसल, जिन कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है, उनका ISRO के इस मून मिशन में अहम रोल रहा है.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग इन कंपनियों पर भरोसा जताते हुए इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशकों के लिए भी शानदार रही. 

गुरुवार को खबर लिखे जाने तक Centum Electronics का शेयर 11% उछलकर 1,820.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी का स्टॉक 12.45%  की छलांग लगाते हुए शुरुआती कारोबार में 807.05 रुपये पर पहुंचा. 

MTAR Tech का शेयर भी 7.40 फीसदी चढ़कर तेज रफ्तार के साथ 2384.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

इसके अलावा गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर भी 3.49 फीसदी की तेजी लेते हुए 549.55 रुपये पर पहुंच गया है. 

नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.