27 FEB 2025
Himanshu Dwivedi
गर्मियां आने वाली हैं. ऐसे में कुछ कंपनियां गर्मियों के लिए अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रही हैं, ताकि इस बार बड़ी सेल कर सकें.
बीएनपी परिबास इंडिया ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि मार्च से एयर कंडीशनर (AC) की गर्मियों की मांग बढ़ने की संभावना है. क्योंकि पिछले साल आउट ऑफ स्टॉक की स्थिति पैदा हो गई थी.
इस बार पहले से ही तैयारी की जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर से हैवेल्स इंडिया लिमिटेड और वोल्टास लिमिटेड इन दो कंपनियों की ज्यादा डिमांड रहने वाली है.
ब्रोकरेज ने कहा कि अभी तक लॉन्च किए गए नए AC मॉडल के लिए कोई प्राइस में उछाल की सूचना नहीं है. हालांकि डीलर्स को उम्मीद है कि मांग के आधार पर प्राइस में इजाफा होगा.
वहीं कंपनियों का कहना है कि हालांकि नए मॉडलों के लिए अभी तक कोई प्राइस में इजाफे का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन डीलर्स को आने वाले महीनों में मांग के आधार पर प्राइस में इजाफे का इंतजार है. हम इस गर्मी में प्राइस, व्यापार छूट और ए एंड पी खर्च पर नजर रखेंगे.
रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीनों के लिए, मांग अभी तक धीमी रही है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछले साल मार्जिन दबाव के बारे में चिंताओं के कारण कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
ब्रोकरेज को फिनोलैक्स और पॉलीकैब जैसे शेयरों में भी उछाल की उम्मीद दिख रही है. कुल मिलाकर, ब्रोकरेज ने छह शेयरों पर 10-36 फीसदी की बढ़त देखी है.
इनमें व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (टारगेट 1,310 रुपये, 36 फीसदी की ग्रोथ), क्रॉम्पटन (टारगेट 435 रुपये, 32 फीसदी की ग्रोथ), ओरिएंट इलेक्ट्रिक (टारगेट 275 रुपये, 30 फीसदी की ग्रोथ), हैवेल्स इंडिया ( टारगेट 1,950 रुपये, 28 फीसदी की ग्रोथ).
वोल्टास (टारगेट 1,580 रुपये, 24 फीसदी की ग्रोथ) और पॉलीकैब (टारगेट 6,405 रुपये, 10 फीसदी की ग्रोथ) शामिल हैं.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.