15 Mar 2024
By: Business Team
दिल्ली में आयोजित India Today Conclave 2024 में पहले दिन इंफोसिस को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति अपनी पत्नी सुधा मूर्ति के साथ पहुंचे.
इस कार्यक्रम में तमाम बातों के बारे में बात करते हुए Sudha Murthy ने एक बड़ा खुलासा भी किया, जो कि इंफोसिस से जुड़ा हुआ है.
कई मौकों आपने Narayan Murthy से इंफोसिस शुरुआत पत्नी सुधा मूर्ति से उधार लिए 10000 रुपये से होने की बात सुनी होगी.
सुधा मूर्ति ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बताया कि वो बुधवार का दिन था जब नारायणमूर्ति ने मुझसे नई कंपनी शुरू करने के लिए मदद मांगी थी.
नारायणमूर्ति ने कहा था कि पहला इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन था और अब दूसरा सॉफ्टवेयर रेवोल्यूशन है और अगर हमने इस समय इस नाव पर सवारी नहीं की, तो हम कभी अमीर नहीं बन सकते.
Sudha Murthy के मुताबिक, उनकी बात सुनकर मैंने अपनी बचत चेक की, जो 10,250 रुपये थी, लेकिन इसमें से 10,000 रुपये ही नारायण मूर्ति को दिए.
उन्होंने कहा कि अपनी बचत में से कुछ पैसे बचाने के पीछे एक बड़ी वजह थी, जिसके कारण मैंने 250 रुपये बचाकर अपने पास रख लिए थे.
इसका जिक्र करते हुए सुधा मूर्ति ने बताया कि उस समय मैं नहीं जानती थी कि नारायण मूर्ति अपने इस प्रयास में सफल होगें या असफल, क्योंकि वे पहले भी फेल हो चुके थे.
सुधा मूर्ति के मुताबिक, इससे पहले नारायण मूर्ति ने जो सॉफ्ट्रॉन नाम से कंपनी शुरू की थी, वो सक्सेसफुल साबित नहीं हुई थी, इसलिए मैं इसे थोड़ा सा रिस्की समझ रही थी.
Sudha Murthy ने कहा कि पति को दिए 10,000 रुपये मेरे जीवन का एकमात्र इन्वेस्टमेंट था, जिसने पूरी लाइफ बदल दी.