31 मार्च तक नहीं हुआ ये काम... तो बंद हो जाएगा सुकन्‍या समृधि योजना का अकाउंट

14 Feb 2024 

By Business Team

देश की बेटियों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए सुकन्‍या समृधि योजना की शुरुआत की गई है. 

इस योजना के तहत 10 साल तक की बेटियों को लाभ दिया जाता है, जिसमें 250 रुपये से लेकर सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. 

सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए मिनिमम बैलेंस की आवश्‍यकता होती है. 

अगर इस मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करके नहीं रखा जाता है तो आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा और इससे ट्रांजेक्‍शन से रोक दिया जाएगा. 

इस अकाउंट में कम से कम सालाना 250 रुपये का निवेश करना होता है और मौजूदा वित्त वर्ष के लिए यह काम 31 मार्च 2024 तक करना होगा. 

अगर इस अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाता है तो दोबारा चालू कराने के लिए जुर्माना देना होगा. 

इस अकाउंट को दोबार चालू करने के लिए 50 रुपये हर साल के हिसाब से जुर्माना देना पड़ता है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत 8.2 फीसदी का सालाना ब्‍याज दे रही है. 

आयकर विभाग की धारा 80सी के तहत इस योजना में सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्‍स छूट भी मिल सकती है. 

बेटी की उम्र 18 साल पूरा होने पर इस योजना से 50 फीसदी अमाउंट निकाला जा सकता है.