बेटी के लिए जमा कर लेंगे 67 लाख, हर महीने करना होगा इतना निवेश

26 अगस्त 2023

केंद्र सरकार बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चला रही है.  

माता-पिता इस स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर अपनी बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल के लिए खुलती है. लेकिन माता-पिता को शुरुआत के 15 साल तक ही पैसा जमा करना पड़ता है.  

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है.

अगर कोई माता-पिता बेटी की एक साल की उम्र से  ही हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करता है, तो एक साल में वो 1,50,000 लाख रुपये जमा करेंगे. 

इस तरह वो 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश करेंगे. अब अगर पुरानी दर 8 फीसदी के हिसाब से देखें, तो 44,84,534 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. 

इस तरह वो अपनी बेटी के लिए स्कीम के मैच्योर होने तक 67,34,534 रुपये जमा कर लेंगे. 

मौजूदा तिमाही के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को 8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है. 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं.