इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने तैयार किया है सोलर स्टोव.
सौर उर्जा से चलने वाले सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन रखा गया है.
इस सोलर स्टोव को अपने किचन में रखकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
सूर्य नूतन सोलर स्टोव तीन अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध है.
स्टोव सोलर स्टोव को स्थाई तरीके से एक ही जगह पर भी लगाया जा सकता है.
इस सोलर स्टोव की कीमत 12,000 रुपये से 23,000 रुपये के बीच है.
सूर्य नूतन के प्रीमियम मॉडल पर चार लोगों के परिवार के लिए खाना बन सकता है.
सूर्य नूतन एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है.
सरकारी सूर्य नूतन सोलर स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है.