52-वीक के लो पर पहुंचकर इस शेयर ने लगाई दौड़, कल 20% भागा, आज भी तेजी 

14 Jan 2024

By Business Team

सूर्या रोशनी के शेयरों में लगातार जोरदार उछाल दिख रहा है. ये शेयर लगातार टूटते हुए 52-वीक के लो पर आ गया था, लेकिन अब इसने वापसी की है. 

मंगलवार को यह शेयर 20 फीसदी बढ़कर 280.60 रुपये पर बंद हुआ था और बुधवार को भी शुरुआती कारोबार में ये करीब 3 फीसदी चढ़ गया. 

यह आंकड़ा दो सप्ताह के औसत कारोबार 45,000 शेयरों से कहीं ज्यादा था. इस शेयर का कारोबार 5.92 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (M-Cap) 6,106.86 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी को हाल ही में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 81.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. 

तकनीकी सेटअप पर कुछ एक्‍सपर्ट ने सुझाव दिया कि दैनिक चार्ट पर यह शेयर 'तेजी' पर दिखाई देता है. 

स्टॉक्सबॉक्स के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक चार्टर्ड मार्केट टेक्नीशियन, सीएफटीई, अमेय रणदिवे ने कहा कि सूर्य रोशनी में आगे भी तेजी की संभावना है. 

इसका लक्ष्य 335 रुपये रखा है. हालांकि अगर शेयर 265 रुपये से नीचे गिरता है तो तेजी का अनुमान बेकार हो जाएगा. 

विश्लेषक एआर रामचंद्रन ने कहा, "दैनिक चार्ट पर शेयर की कीमत 230 रुपये पर मजबूत सपोर्ट के साथ तेजी का संकेत दे रही है. 281 रुपये के रेसिस्‍टेंस से ऊपर दैनिक बंद होने पर निकट भविष्य में 308 रुपये का लक्ष्य प्राप्त हो सकता है. 

2 जनवरी, 2025 तक उपलब्ध बीएसई आंकड़ों के अनुसार, प्रमोटरों के पास कंपनी में 62.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.