9 January 2023
By- Business Team
सूर्यकुमार के लिए खुलने वाला है 'खजाना', अभी बस इतनी है कमाई
टीम इंडिया के नए सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव के बल्ले से जमकर बरस रहे हैं रन.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार ने 51 बॉल में 112 रनों की पारी खेली थी.
जैसे-जैसे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन निकल रहे थे, ठीक उसी तरह उनकी कमाई बढ़ भी रही है.
सूर्या अपने खेल से मैदान पर तो महफिल लूट रहे हैं और मैदान के बाहर उनकी ब्रॉन्ड वैल्यू बढ़ रही है.
पिछले साल नवंबर में सूर्यकुमार यादव की ब्रॉन्ड वैल्यू में 200 फीसदी का इजाफा हुआ था.
रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार को 6 से 7 ब्रॉन्ड्स अपना नया ब्रॉन्ड एंबेसडर घोषित करने की तैयारी में जुटे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2022 में सूर्या ने अपनी एंडोर्समेंट फीस बढ़ाकर 65 से 70 लाख रुपये कर दी थी.
सूर्यकुमार ने आईपीएल से करियर की शुरुआत की थी, तब उन्हें केवल 10 लाख रुपये मिलता था.
मुंबई इंडियंस से खेलने वाले सूर्या की 2022 में आईपीएल फीस बढ़कर 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.
सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये के आसपास है.
सूर्यकुमार यादव के पास हाईस्पीड कारों का शानदार कलेक्शन कलेक्शन है.
फैंस का मानना है कि सूर्यकुमार अगर आईपीएल के ऑक्शन में आते तो उन्हें 15 से 16 करोड़ रुपये मिलते.
ये भी देखें
भारत में हो रही Tesla की एंट्री, लेकिन US की ऑटो टैरिफ पर ये मांग!
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
चल पड़े अडानी के शेयर... 8% तक उछला भाव, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!