9 May, 2023
By: Business Team
999 दिनों की FD पर बंपर ब्याज, इस बैंक की जोरदार स्कीम
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है.
बैंक ने एक से पांच साल तक की दो करोड़ रुपये वाली FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में 49 से 160 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि नई ब्याज दरें पांच मई से प्रभावी हो गई हैं. वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज मिलेगा.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 9 फीसदी से अधिक का ब्याज 999 दिन और पांच साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रहा है.
ब्याज दरों में बदलाव के बाद बैंक आम जनता को FD पर 4.00 फीसदी से 9.10 फीसदी के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है.
सात साल से लेकर 10 साल तक की दो करोड़ रुपये से कम की FD पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.50% से लेकर 9.60% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इससे पहले मार्च 2023 में अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया था.
पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो रेट में इजाफा किया था. इसकी वजह से बैंकों ने भी अपनी FD की ब्याज दरों में इजाफा किया था.
SSFB के अलावा यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए 1,001 दिनों की FD पर 9.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
ये भी देखें
Nifty में सबसे लंबी गिरावट, क्या दिख रहे सुधार के संकेत?
Gold Price Today: आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव? यहां देखें
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह